राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) में इस विद्यालय के दो विद्यार्थियों का मेघा कैंप के लिए हुआ चयन
डिजिटल सिरमौर/
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के दो विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर मेघा एन एस एस कैम्प में चयन हुआ है।
विद्यालय का मान बढ़ाते हुए लोकेश तोमर व नीलाक्षी शर्मा राज्य स्तर पर मेगा एनएसएस कैंप में भाग लेंगे। वही राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यालय प्रभारी प्रवक्ता अंग्रेजी के कमलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप ऊना जिला के हरोली में 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित होगा। जिसमें विद्यालय के दो विद्यार्थी भाग लेंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) एक सरकारी योजना है जो भारतीय नागरिकों को सामाजिक सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके तहत विद्यार्थी समुदाय में जागरूकता फैलाने, स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।