BHUSHAN
HomeCRIMEऔद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में भीषण सड़क हादसा-मौत

औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में भीषण सड़क हादसा-मौत

औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में भीषण सड़क हादसा-मौत
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एनएच 707 पर एकाएक भीषण सड़क हादसा हुआ है। टक्कर लगने से युवक की जान चली गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक और बस के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद मोटर साइकिल सवार बस से जा टकराई। जिससे दोनों के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Bhushan Jewellers

बता दे कि बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी। जबकि मोटर साइकिल पर दोनों युवक गोंदपुर से पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे। इस बीच औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में मजार के समीप बस व मोटर साईकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। खुली सड़क होने के बावजूद बस और मोटर साइकिल में भीषण टक्कर कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Advt Classified

उधर पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चैहान ने दुर्घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »