BHUSHAN
HomeHimachal Pradesh प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

 प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

 प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश होती रही है। इसका असर भी ताममान के कम होने के तौर पर देखने को मिला है। शिमला, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की वजह से सडक़ें प्रभावित हुई हैं। इसका बड़ा असर वाहनों की आवाजाही पर पड़ा है।

Bhushan Jewellers

प्रदेश में तीन एनएच समेत 60 सडक़ें प्रभावित हुई हैं। सबसे बड़ा असर लाहुल-स्पीति में देखने को मिला है। यहां 55 सडक़ों पर खराब मौसम की वजह से आवाजाही ठप हुई है, जबकि कुल्लू और चंबा में दो-दो और कांगड़ा में एक सडक़ ठप हुई है, जबकि बीते 48 घंटे में 103 ट्रांसफार्मर भी ठप हुए हैं। कुल्लू में सबसे ज्यादा 73, लाहुल-स्पीति और चंबा में में 15-15 ट्रांसफार्मर में बिजली गुल हुई है। बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में गेहंू और बागबानी प्रभावित हो रही है।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »