तिरूपति ग्रुप ने 64 युनिट किया रक्तदान
कंपनी सीईओ अशोक गोयल ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
विकास खण्ड पाँवटा साहिब के तिरूपति ग्रुप में रक्तदान आयोजन किया।रक्तदान वाई एस परमार सरकारी अस्पताल नाहन के सहयोग से किया गया। इस कैंप के दौरान तिरूपति ग्रुप के कर्मचारियों ने 64 युनिट रक्त रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया। रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इस मौके पर तिरूपति ग्रुप के सीईओ अशोक गोयल और अंशुल गोयल ने डोनर्स और मेडिकल टीम से के साथ समन्वयक स्थापित कर रक्तदान करने वालों का उत्साह बढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया। अशोक गोयल ने कहा कि रक्तदान महान दान है। आपके दान करने से कईं लोगों की जिंदगी बच सकती है। इसलिए सभी को व्यक्तियों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। शिविर के दौरान सीएचआरओ श्रीकांत दहागम सीनियर जीएम एचआर मंजीत कुमार, लोकेश कुमार और अन्य भी उपस्थित रहे।