BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurकोर्ट परिसर में इस कंपनी ने लगवाया वाटर कूलर

कोर्ट परिसर में इस कंपनी ने लगवाया वाटर कूलर

कोर्ट परिसर में इस कंपनी ने लगवाया वाटर कूलर
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश(Additional District and Sessions Judge) परिसर पांवटा साहिब में गुलशन पाॅलीओल्स लिमिटेड (Gulshan Polyols Ltd) द्वारा वाटर कुलर आर0ओ0 सिस्टम लगवाया गया। वाटर कुलर आर0ओ0 सिस्टम (Water Cooler RO Systerm) लगने से कोर्ट (Court) परिसर में आने वाले लोगों को गर्मियों के दिनों में साफ व स्वच्छ पानी मुहैया होगा। जिससे यहां पर आने वाली जनता अब शीतल जल का उपभोग कर पाएगी।

Bhushan Jewellers

उधर गुलशन पाॅलीओल्स लिमिटेड (Gulshan Polyols Ltd) के प्रबंधक अतुल रस्तौगी ने बताया कि कंपनी सीएसआर (CSR) के अन्र्तगत अनेकों कार्य कर रही है। जिसके तहत वाटर कुलर, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क,पंखे व गाॅव में सोलर लाईटस लगवाई जा रही है।

Advt Classified

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक अतुल रस्तौगी व कंपनी का स्टाफ, बार एसोशिएशन (Bar Association) के अध्यक्ष नितिन शर्मा व बार एसोशिएशन का स्टाफ मौजूद रहा।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »