पांवटा कॉलेज में मुख्यतिथि ने नवाजे मेधावी
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
गुरु गोविंद सिंह जी कॉलेज पांवटा साहिब के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग। वहां पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन एनएसयूआई कॉलेज छात्र छात्रों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
शिक्षा की देवी माता सरस्वती की पूजा कर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके उपरान्त गुरु गोविंद सिंह कॉलेज प्रधानाचार्य डॉक्टर परमोद पटियाल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। उसके उपरान्त समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग एवम एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के द्वारा मेधावियों को प्राइज बांटे गए।
पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए कॉलेज प्रबंधन, एनएसयूआई ,कॉलेज स्टाफ,कॉलेज के बच्चों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कोरोना के कारण लंबे समय बाद पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कॉलेज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह हमेशा की तरह कॉलेज के साथ खड़े है। उन्होंने अपनी निजी निधि से कॉलेज को 21000 रुपए की राशि भेंट की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी कहा उन्होंने कहा आप इस देश का भविष्य हो। कॉलेज के बच्चों के द्वारा भिन भिन तरह की परस्तुतियां पेश की गई।जिसमे गुजराती डांस गड़वा, वेस्टन डांस, भांगड़ा , गिद्दा, पहाड़ी डांस नाटी , इंडो वेस्टन,आदि।
इस मौके एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा, एसएचओ अशोक चौहान, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, एक्सईएन बिजली विभाग अजय चौधरी,डॉक्टर केएल भगत,अवतार सिंह तारी, विशाल वालिया,प्रेम पाल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी गुलाब सिंह पुंडीर,एसडीओ जल शक्ति विभाग एसएस पुंडीर, एमसी पार्षद रविंद्र पाल खुराना, जाहिद अली,सुबोथ शर्मा,रफीक अली,दिनेश कुमार,जीवन सिंह,विजय सिंह चौहान,अजय चौहान , विनय धीमान ,राजा,मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।