BHUSHAN
HomeCRIMEएसडीओ पर बतमीजी व धमकाने का लगा आरोप-पुलिस में मामला दर्ज

एसडीओ पर बतमीजी व धमकाने का लगा आरोप-पुलिस में मामला दर्ज

एसडीओ पर बतमीजी व धमकाने का लगा आरोप-पुलिस में मामला दर्ज
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के गौ रक्षक ने पुलिस में एसडीओ पर बतमीजी करने व धमकाने आरोप लगाते हुए पुलिस में की शिकायत है। बहराल में गौशाला का संचालन करने वाले गौ रक्षक सचिन ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि जब वह पांवटा साहिब के बिजली दफतर में एक एप्लीकेशन देने गए थे। उस समय एसडीओ अंकुर शर्मा भी वहां बैठे थे तथा अन्य 3 अधिकारी भी बैठे थे। उन्होंने मुझे बिना उनसे बात करे धमकाना व बतमीजी करनी शुरू कर दी।

Bhushan Jewellers

उन्होंने कहा कि मैं तेरी गोशाला का बिजली कनेक्शन हमेशा के लिए काट सकता हूं और तु कुछ नहीं कर सकता तथा तेरे ऊपर ऐसा चोरी का झूठा केस बना दूंगा की जुर्माना भरता रह जाएगा। और मुझे धमकाया कि तू बहुत समाजसेवी बनता है तेरी सारी समाजसेवा निकाल दूंगा व तेरे पर बिजली चोरी का केस बनाकर गौशाला का बिजली कनेक्शन काट दूंगा। साथ ही कहा कि इस दप्तर में तेरा कोई काम नहीं होने दूंगा। पहले भी वह 01 अप्रैल 2024 को भी 14 से 15 अनजान लोग लेकर अचानक गौशाला में घुस आए थे तथा मुझे व मेरी पत्नी को काफी धमकाया था। तथा उन्होंने अपने साथ आए सभी लोगों को कहा कि किसी भी तरह यहां बिजली चोरी का मामला बनाओं और इसका कनेक्शन काटो और गौशाला का सारा बिजली का सामान व तारे इकट्ठा करके सब-डिवीजन ले जाएँगे।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »