सहकारी बैंक राजगढ़ को मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार
पवन तोमर/राजगढ़
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का वार्षिक कार्यक्रम स्पार्क 2023 को पीटरहॉफ में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बैंक की शाखाओं को सम्मानित किया गया।
सहकारी बैंक की राजगढ़ शाखा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में जिला सिरमौर की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का पुरस्कार दिया गया । ये पुरस्कार बैंक के प्रबंधक उम्मेद सिंह कंवर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के हाथों से ग्रहण किया ।
प्रबंधक उम्मेद सिंह कंवर ने इस उपलब्धि का श्रेय ब्रांच के सभी कर्मचारियों को दिया । साथ ही उन्होंने राजगढ़ क्षेत्र की जनता का भी बैंक पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में राजगढ़ ब्रांच के कुल बिजनेस में 23 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है, जो की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजगढ़ शाखा आगे भी इसी तरह जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी ।