नेहा बनना चाहती है राजनीतिक शास्त्र की प्रोफेसर
डिजिटल सिरमौर/शिलाई
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई की छात्रा नेहा ने कला संकाय में प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है। बीपीएल परिवार से संबंधित नेहा ने 500 में से 480 अंक हासिल किए हैं। नेहा के पिता टिकम सिंह की 2015 में मृत्यु हो गई थी। माता कमला देवी खेती बाड़ी करके नेहा समेत पांच बच्चों की परवरिश कर रही है।
नेहा अभी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। उसने बताया कि वह घर के काम के साथ -साथ नियमित रूप से विद्यालय का काम करती और 7 -8 घंटे पढ़ाई करती थी।वह प्रतिदिन 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर विद्यालय पहुँचती थी और मन लगा कर पढ़ाई करती थी।
उसकी बड़ी बहन निकिता वर्तमान में नाहन में प्राइवेट बी ए की पढ़ाई कर रही है और वह भी नाहन कॉलेज में दाखिला ले कर बी ए की पढ़ाई पूरी करना चाहती है। उसकी एक बहन 10वीं और एक भाई 12वीं कक्षा में शिलाई में ही पढ़ रहे है।