अंडर- 16 योग ओलंपियाड में कोटड़ी व्यास स्कूल रहा जिला स्तर पर विजेता
लड़कियों के वर्ग मे विजेता व लड़कों के वर्ग में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया
जिला सिरमौर योग ओलंपियाड प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा के प्रांगण में पिछले कल संपन्न हुई जिसमें जिला भर के सेकेंडरी स्कूलों ने जिला स्तर पर डायरेक्ट भाग लिया! यह प्रतियोगिता सेकेंडरी स्टेज के विद्यार्थियों के लिए थी इसमें लड़के व लड़कीया दोनों वर्गो ने पार्टिसिपेट किया!
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कोटडी ब्यास की सेकेंडरी स्कूल की गर्ल्स ने जिला विजेता का खिताब अपने नाम किया! जिसमें दिव्यांशी कैप्टन, वैशाली,कृतिका और अनु ने जिला सिरमौर में योग ओलंपियाड में अपना जलवा बरकरार रखते हुए जिला सिरमोर विजेता का खिताब अपने नाम किया! वही इस प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें कप्तान ध्रुव, अरुण, वीरेंद्र व प्रदीप ने स्कूल की टीम से भाग लिया! अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता जो की लाल पानी शिमला में आयोजित होगी उसके लिए हुआ है जिसमें कृतिका, वैशाली,ध्रुव राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुए! विदित रहे के 2 दिन पहले समाप्त हुई अंडर -14 प्रतियोगिता में भी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर दोनों वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था
इस उपलब्धि से पूरे कोटडी व्यास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है एस एम सी प्रधान श्री मानसिंह व सदस्य धर्मपाल, सुमन,हेमराज व पवन कुमार विद्या देवी व अन्य ने इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ को बच्चों को ब पेरेंट्स को बधाई दी है पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार उप प्रधान अनिल कुमार व अन्य सदस्य ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है स्कूल कला अध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया! जिसके बलबूते पर जिला सिरमौर के सिरमौर बने है प्रधानाचार्य रघुवीर चौहान, स्टाफ सेक्टरी बस्तीराम सिगटा व ओमप्रकाश,मोहन, राकेश कुमार,ज्योति कुमारी ने भी इस उपलब्धि पर सभी बच्चों को उनके पेरेंट्स को व उनके शिक्षक को बधाई दी है
वही इस उपलब्धि पर बच्चों में खुशी का माहौल है विदित है की योग प्रतियोगिता में बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास स्कूल के लिए करते आ रही है जिसके बलबुते पर खिलाडी जिला स्तर राज्य,राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रहे हैं यह स्कूल के लिए व कोटडी व्यास के लिए गर्व का विषय है