मीडीया जगत के पत्रकारों को प्रदेश के पहले बजट में मिली निराशा
न पेंशन का एलान और न ही हुआ पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन
शिमला
प्रदेश सरकार पहले बजट में पत्रकारों के लिए किसी भी प्रकार की कोई घोषणा न होने से मीडीया जगत को निराशा हाथ लगी है। हिमाचल प्रदेश के सबसे बडे पत्रकार संगठन हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (संबद्व एनयूजे इंडिया)का कहना है कि इस बजट में जरुर कुछ न कुछ मिलेगा लेकिन हुआ कुछ नहीं। जिससे मीडिया जगत के पत्रकारों में प्रदेश सरकार के प्रति रोष है|
एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, सुमित शर्मा, हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ यूनियन आफ जर्नलिस्टस (पंजीकृत) के अध्यक्ष रणेश राणा, महासचिव रुप किशोर, कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह और प्रदेश प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि पत्रकारों को पंजाब हरियाणा की तर्ज पर पेंशन का प्रावधान होगा लेकिन बजट में इसका जिक्र नहीं था। इसके अलावा उम्मीद थी कि सरकार पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करेगी| जिसके माध्यम से मीडीया जगत की समस्याएं हल होंगी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में कोई जिक्र नहीं था।
इसके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा, ललित ठाकुर पधर, राजीव महाजन नूरपुर, कैलाश चंद जोगिदंरनगर, रोहित गोयल सोलन, सुरेंद्र शर्मा बददी, सचिन बैंसल, पंकज कतना, सलीम कुरैशी, सतविंद्र सिंह सैणी, शांति गौतम, कुल्लू से देवेंद्र ठाकुर, कांगडा से विजय ठाकुर, विनायक ठाकुर, रितेश चौहान मंडी, राजेंद्र चौधरी दून, भारत भूषण ऊना, विशाल चंबा, पंकज भारतीय, रविंद्र चंदेल हमीरपुर, सीमा मोहन, प्रीति मुकुल शिमला, समर सिंह नेगी किन्नौर, श्याम लाल पुंडीर सिरमौर व भीम सिंह ने कहा कि बजट में मीडीया के लिए कुछ न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।