BHUSHAN
HomeDigital Indiaनिर्वाचन विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन

निर्वाचन विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन

निर्वाचन विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन
पवन तोमर/राजगढ
निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता नामांकन एवं चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वीरवार को राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सराहां संजीव कुमार धीमान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मजबूत लोकतंत्र एवं चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से विद्यार्थियों को जागरुक किया । उन्होंने कहा कि जो बच्चे 18 वर्ष के हो गए हैं, वे सूची में अपना नाम दर्ज करने के साथ साथ लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्वाचन विभाग के काल सेंटर में निःशुल्क टेलिफोन सेवा या हैल्प लाईन नंबर 1950 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने बच्चों को वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, पृथक करने व संशोधन हेतु बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नए मतदाता का पंजीकरण 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर तक किया जाएगा और 5 जनवरी 2024 को मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
उन्होंने 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे सभी विद्यार्थियों को अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त यदि कोई पहली अप्रैल, 2024 पहली जुलाई, 2024 और एक अक्तूबर 2024 को 18 साल की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे भी उक्त अवधि में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए अपना अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
महाविद्यालय के हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता शिविर में निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान, प्रधानाचार्य डॉo राजेन्द्र वर्मा व समस्त प्रवक्ता, सुपरवाइजर घनश्याम, बी.एल.ओ. इंद्र देव, वीरेन्द्र सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »