दून प्रेस क्लब का ताज सजा दिनेश ठाकुर के सिर
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से संबद्ध दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की बैठक पांवटा साहिब के बातापुल स्थित रॉकवुड रिसोर्ट में क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नए अध्यक्ष का चुनाव कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव कुलदीप गतवाल की देखरेख में संपन्न हुआ।
प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दिनेश ठाकुर को क्लब का अध्यक्ष चुना। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष मुकेश रमौल, महासचिव भीम सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, मीडिया प्रभारी अच्छर तेजवान व सुनील तोमर को चुना गया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर, कुलदीप सिंह गतवाल, डॉ. अनुराग गुप्ता, दिनेश कनोजिया, संजीव शर्मा सहित डॉक्टर प्रखर गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, गुरिंदर चैधरी, सुनील तोमर, अच्छर तेजवान, तरुण खन्ना, राजेश कुमार व प्रीति चैहान मौजूद रहे।