गुड टच व बैड टच पर जिला बाल सरंक्षण ने बच्चों को पढाया पाठ
डिजिटल सिरमौर/नाहन
जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण संबंधी कानूनों व अधिकारों की जानकारी प्रदान करना था। शिविर के प्रारंभ मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया व गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने बच्चों के अधिकारों व बच्चों से सम्बन्धित कानूनों जैसे बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम व् पोक्सो एक्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की।
इसके साथ ही पुलिस विभाग से चंद्रमोहन जी ASI ने नशा निवारण व् साइबर अपराधों पर जानकारी प्रदान की I उन्होंने साइबर क्राइम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे भी जानकारी दी और सभी से अपील की कि नशे को रोकने मे सभी अपना योगदान दें ताकि दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे ऐसे मामलों में कटोती हो सके। बाल विकास विभाग कार्यालय से सुपरवाइजर कमल सैनी ने बाल विवाह निषेध कानून के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी हैI
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने बच्चों को विपरीत परिस्थति में अपनी सुरक्षा कैसे करनी है और ऐसे समय में कहाँ से उनको सहायता मिल सकती है साथ 1098 बारे बताया और कहा कि यह राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा हैं जो बेबस व् बेसहारा और मुसीबत में फसें बच्चों (0-18 वर्ष तक) के लिए रात-दिन यानी 24 घंटे काम करती हैं । इस नम्बर पर कॉल करने वाले का नाम, पता व् जानकारी गुप्त रखी जाती हैं | अंत में विद्यालय प्रशासन की तरफ से अध्यापिका रेणु जी ने जिला बाल संरक्षण इकाई का व पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया I
इस शिविर मे जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर, सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) कुलदीप कुमार, काउंसलर प्रवीन अख्तर, पुलिस विभाग से चंद्रमोहन जी ASI, महिला थाना नाहन से प्रेमलता, सुपरवाइजर शम्भुवाला कमल सैनी स्कूल के 30 अध्यापकगण सहित 285 बच्चों ने भाग लिया |