ग्रामीण परिवेश की बेटी दीपिका ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर बढ़ाया अभिभावकों का मान
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
सतत मेहनत और कड़ी परिश्रम के साथ आप अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं इसका उदाहरण ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बेटी दीपिका चौहान ने दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की बेटी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर परिजनों का मान बढ़ाया है। दीपिका चौहान राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला अंबोया की 12वीं कक्षा की छात्रा है, जिसकी इस सफलता से स्कूल में खुशी का माहौल है।
दीपिका चौहान ने बताया कि उसने अप्रैल माह में जेईई मेंस परीक्षा दी थी, जिसमें उसने 65 फीसदी अंक हासिल किये। जिसके बाद उसने 26 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी और इसे भी पास कर लिया।
बता दे कि दीपिका चौहान के पिता जी राजकुमार प्राइवेट कंपनी में काम करते है और माताजी आशा देवी गृहणी है। और इनका सम्बंध सीधा ग्राम दीघाली से है जो कि सामरिक दृष्टि से विषम परिस्थितियों में खुद को अलग दिखाता है।
वही जब इस बारे में उनके पिताजी राजकुमार से इस बर्तबा बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटी पढ़ाई के प्रति अधिक रुचि रखती है और जिसका परिणाम आज समाज के सामने है। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को भी दिया है, जिनके मार्गदर्शन से ही वह इतनी बड़ी सफलता हासिल कर पाई है।
उधर, अंबोया स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र नेगी ने बताया कि उनके स्कूल की मेधावी छात्रा दीपिका चौहान ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि दीपिका चौहान बहुत ही मेहनती छात्रा है, जिसने यह कठिन परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया है।
#JEE_Advance #GMSSS_Amboya #Education_Minister