BHUSHAN
HomeCRIME19 वर्षीय युवक शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार

19 वर्षीय युवक शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार

19 वर्षीय युवक शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब 

Advt Classified

चंडीगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की पांवटा में तस्करी का पर्दाफाश किया गया है। हालांकि, पुलिस ने 49 पेटियों सहित कोलर के रहने वाले 19 वर्षीय कुणाल उर्फ कन्नू पुत्र रणबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसी बीच ये भी सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद इलाके में शराब की तस्करी क्यों नहीं रुक पा रही।

पिछले तीन महीने में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में शराब बरामद की है। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कार (HR 26AP-9704) में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना ये थी कि बाहरी राज्य की शराब की धौलाकुआं की तरफ से पांवटा साहिब में सप्लाई दी जानी है।

पुलिस टीम की इंतजार के कुछ देर बाद सूचना सही साबित हुई। युवक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में बाहरी राज्य की शराब की गत्ता पेटियां लदी हुई हैं। जांच में अंग्रेजी व देसी शराब की 46 पेटियां बरामद की गई। माजरा थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »