BHUSHAN
HomeRajgarh108 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी

108 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी

108 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी
पवन तोमर/राजगढ़

प्रदेश सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा जनमानस के वरदान साबित हो रही है। राजगढ़ एम्बुलेंस में इएमटी अरुण चैहान ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 9 बजकर 30 मिनट पर एक गर्ववती महिला जिसका नाम किरण पत्नी विजेंद्र भराडी निवासी को राजगढ़ अस्पताल से सोलन अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इएमटी अरुण चैहान ने गिरिपुल और सोलन के बीच दर्जा के पास 108 एम्बुलेंस में ही महिला की सुरक्षित प्रसव करवा दिया।

Bhushan Jewellers

इस दोरान महिला व् बच्चा दोनों स्वस्थ है। अरुण चौहान ने बताया की रास्ते में महिला की तबियत बहुत खराब हो चुकी थी इस दोरान उन्होंने यह निर्णय लिया किया महिला का प्रसव 108 एम्बुलेंस में ही करवाया जाए और किरण का सफलतापूर्वक प्रसव करने में सफलता हासिल की। इस बारे जब किरण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने निवास भराडी गाँव से राजगढ़ अस्पताल के लिय प्रसव करवाने के लिय आए थे।

Advt Classified

राजगढ़ अस्पताल से उन्हें यह कह कर रेफर कर दिया कि प्रेशर बहुत अधिक बड गया है और आपका प्रसव राजगढ़ अस्पताल में नहीं किया जाता और उन्हें सोलन अस्पताल रेफर किया गया किरण ने बताया की रास्ते में उन्हें प्रसव पीड़ा बहुत तेज हो गई थी जिसे सहन करना बहुत ही मुश्किल था फिर उन्होंने 108 एम्बुलेंस में तैनात इएमटी अरुण चौहान से बात की और अरुण चौहान ने किरण का सफल प्रसव करने में सफलता हासिल की।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »