BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurपायनियर एंब्रायडरीज कालाअंब में होगी 300 पदों की भर्ती

पायनियर एंब्रायडरीज कालाअंब में होगी 300 पदों की भर्ती

पायनियर एंब्रायडरीज कालाअंब में होगी 300 पदों की भर्ती
नाहन
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लि0, खैरी, काला अंब जिला सिरमौर में  5 वीं से स्नातक प्रशिक्षु हेल्पर, कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर, प्राइमरी व सेकेंडरी टीएफओ ऑपरेटर, एम.टी. व एल.टी. ऑपरेटर, एचएसडब्लू. ऑपरेटर, हाई ब्लकिंग ऑपरेटर, पीओवाई व एफडीवाई ऑपरेटर के 300 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरें जाएगें।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 12 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगडाह व 21 जून को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिवरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथीयों में उप रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।

Bhushan Jewellers

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online  तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online  के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 06 फरवरी 2024 को अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Advt Classified

मैसर्ज सिस (SIS) इंड़िया लिमटिड़ भरेगा 100 सिक्योरटी गार्ड
नाहन 07 जून। मैसर्ज सिस (SIS) इंड़िया लिमटिड बिलासपुर प्रदेशभऱ में 100 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने जा रहा है जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून को, उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व उप रोजगार कार्यालय सराहां में 26 जून को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान के पद के लिए न्यूनतम वेतन 16500/- से 19500/- व सुपरवाइजर पद के लिए 18000/-से 22000/- दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक व भार 45 से 90 किग्रा. होना चाहिए।
-0-

Advt Classified

13 जून को नाहन में 261 पदों के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू
नाहन 07 जून। मैसर्ज जे.बी.रोलिंग मिल्स लिमटीड़ कालाअम्ब में रोलिंग मिल हेल्पर, लुहार, शापर मेन, फायर मेन, सुपरवाईजर, वेल्डर, फीटर, इलैक्ट्रिशियन आदि विभिन्न प्रकार के 261 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए 13 जून 2024 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में केम्पस इन्टरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने दी।

उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं व आई.टी.आई शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र ले कर 13 जून को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »