एसडीएम पांवटा के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे ये वाहन
पुरूवाला थाने की नाक के नीचे दिख रहा ये मंजर
डिजिटल सिरमौर/पुरूवाला
यातायात को सुरक्षित रखने के लिए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि दिन के समय भारी भरकम वाहनों को सड़को पर न चलने के लिए कहा गया था। इन वाहनों के चलने के लिए लिए रात्रि 9 से 5 सुबह बजे का समय निर्धारित किया गया था।
एसडीएम पांवटा साहिब के दिशा निर्देश को दरकिनार करते हुए क्रशर व माईनिंग पत्थर से लदे वाहन सड़को पर नियमोँ की धज्जियां उड़ा रहे है। पुरुवाला थाने के समीप ये वाहन मुस्तेद होकर चल रहे है।
बता दे कि पुरुवाला के समीप रेत, बजरी व क्रशर से भरे भारी वाहनों पर नकेल कसने के लिए विभागीय अधिकारी अपने आका के सामने नतमस्तक है। वहीं इन वाहनोें के चलने से दो पहिया वाहनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है। इन वाहनों के चलने से धूड मिट्टी इन सड़कों पर चरम सीमा पर है। जिसकी कोई भी अधिकारी सुध लेने के लिए तैयार नही है।