BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबीधार का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबीधार का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबीधार का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
पवन तोमर/राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबीधार में प्रधानाचार्य डीडी सिमर की अध्यक्षता में नवी  और ग्यारहवी   कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ग्यारहवी  कक्षा  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है कक्षा में  दीपक पुत्र  संदीप सिंह ने 77% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया इशांत आर्य पुत्र  सतीश कुमार ने 72.2 प्रतिशत और सौरव पुत्र नीरज 70% अंक के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवी कक्षा में हर्षिता पंडित पुत्री कुलदीप 79 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि संचित पुत्र सुरेंद्र सिंह ने 77.28% तथा हर्ष ठाकुर पुत्र  देशराज ने 75.71% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advt Classified

प्रधानाचार्य महोदय द्वारा इन बच्चों को शाबाशी प्रदान करते हुए आशा जताई कि आने वाले शैक्षणिक वर्ष में इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन लाने के लिए जी तोड़ मेहनत की आवश्यकता है। नवी कक्षा का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा है। इसके उपरांत आम सभा का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा समग्र शिक्षा के तहत प्राप्त विभिन्न प्रकार के अनुदान का  वार्षिक लेखा-जोखा सदन में रखा गया। जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। विशेष मुद्दों के तहत चार दिवारी के लिए प्राप्त लाख रुपए के खर्च करने बारे में आचार संहिता के चलते अभी तक इस राशि को खर्च नहीं किया गया है। इसके साथ-साथ विद्यालय भवन निधि कमेटी  गठन करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया गया। विद्यालय विकास योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विद्यालय में चल रहे रिक्त पदों की जानकारी भी सदन में सांझा की गई। विद्यालय में चल रहे रिक्त पदों जिसमें प्रवक्ता राजनीति विज्ञानहिंदीटीजीटी नॉन मेडिकल कला  अध्यापक ,सुपरिटेंडेंटसीनियर असिस्टेंट,क्लर्क के खाली पड़े हुए पदों को भरने की मांग भी की गई।

आम सभा में सबसे ज्वलंत मुद्दे के अंतर्गत के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुए विद्यालय भवन को असुरक्षित करवाने वाले प्रक्रिया पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय भवन को असुरक्षित करवाने संबंधी प्रक्रिया जारी है।  संबंधित केस उप शिक्षा निदेशक महोदय सिरमौर को प्रेषित किया जा चुका है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर भी विचार सांझा किए गए। अभिभावक द्वारा विद्यालय प्रयासों की सराहना भी की गई।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान  सुरेंद्र सिंह ठाकुरकेंद्र मुख्य शिक्षिका  कमला शर्मा दीपक कुमार जेबीटी ,जी ,सी ,पी ,एस ,चंबीधारअभिभावक राजेंद्र कुमार ,सुरेंद्र सिंहपंकज कुमारसोनित कुमार ,अमित चंद ,किशन सिंहअंजना ,निशानिशामंजूसीमा ,पदम् देवकपिल देव ,महेश दत्तयोगेश शर्मा सुरजीतवेद प्रकाशमंजू शर्माराकेश कुमार ,प्रभा शर्मा रुचिकाप्रीतिराहुल ठाकुर महेंद्र सिंहराजेश कुमार भारती देवीसुनीता देवीउषा देवीसरितामुख्य रूप से उपस्थित रहे।  बृजमोहन प्रवक्ता अंग्रेजी अंजना प्रवक्ता अर्थशास्त्र पंकज कुमार प्रवक्ता इतिहास सरिता कला स्नातक राकेश कुमार कला स्नातक अजीव कुमार विज्ञान स्नातक दीपिका शास्त्री सुषमा देवी पी ई टी नीरज कुमार वी टी राहुल कुमार वी टी महेंद्र कुमार जगपाल कमलेश मदन लाल भी उपस्थित रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »