BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshमिस्त्री की बेटी बनी अंग्रेजी की सहायक आचार्य

मिस्त्री की बेटी बनी अंग्रेजी की सहायक आचार्य

मिस्त्री की बेटी बनी अंग्रेजी की सहायक आचार्य
ग्रामीण परिवेश में युवाओं के लिए बनी प्रेरणा स्रोत
डिजिटल सिरमौर/नोहराधार

Advt Classified

मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है। इसी कावत को चरितार्थ कर दिखाया ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज नोहराधार तहसील की घंडूरी गांव की महिमा चौहान ने।
इन्होंने कॉलेज केडर के अंग्रेजी विषय के सहायक आचार्य की परीक्षा पास कर पुरे इलाके का नाम रोशन किया है।

बता दे कि महिमा के पिता कल्याण सिँह मिस्त्री का काम करते है और माता जयमनती गृहणी है। महिमा की प्रारम्भिक शिक्षा घंडूरी से हुई और 12 वीं की परीक्षा रा व मा वि राजगढ़ तथा रा महाविद्यालय सोलन से बी ए एवं अंग्रेजी में एम ए की उपाधि हासिल की। महिमा वर्तमान में सोलन जिले में ही कला स्नातक की अध्यापिका है और लोकडाऊन का फायदा उठा कर उसने 2021 में राज्य पात्रता परीक्षा एवं 2022 में अंग्रेजी विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर कॉलेज के लिए तैयारी कर ली थी।

महिमा में इस कामयाबी का श्रेय अपने माता -पिता एवं गुरुजनो को देती है। उसका मानना है कि खुद पर भरोसा रख कर नियमित रूप से मेहनत करने से कामयाबी अवश्य मिलती है। वह भाषा विज्ञान में शोध कार्य करना चाहती है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »