विक्रमादित्य सिंह दो दिवसीय सिरमौर जिला के प्रवास पर
14 को होंगे पांवटा के सिरमौरी ताल में
नाहन लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह अगले दो दिन सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। वह 14 अगस्त को दोपहर एक बजे पांवटा साहिब में उपमण्डलाधिकारियों के साथ बैठक करके पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अप्रत्याशित बरसात व बाढ़ से हुए नुकसान तथा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री इसके उपरांत 3 बजे सिरमौरी ताल व मालगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे जहां हाल ही की बाढ़ में भारी तबाही हुई है। वह आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे। सायं 4.30 बजे वह राजबन में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। उनका रात्रि ठहराव नाहन में होगा।
विक्रमादित्य सिंह 15 अगस्त को नाहन चौगान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।