BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshसमाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभा रही औद्योगिक क्षेत्र की यह इकाई

समाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभा रही औद्योगिक क्षेत्र की यह इकाई

समाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभा रही औद्योगिक क्षेत्र की यह इकाई
सोलर लाइट लगाकर दूधिया रोशनी से जगमग उठेगा अब यह गांव
डिजिटल सिरमौर/धौलाकुआं

Advt Classified

पाँवटा दून की औद्योगिक वैली में जिला सिरमौर के धौलाकुआं में भी दिनोंदिन उद्योगों का विस्तार हो रहा है। यहां पर स्थित गुलशन पोलीओल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा रामपुर भारापुर पंचायत में 20 सोलर लाइट लगाकर समाजसेवा का सराहनीय कार्य किया है। कंपनी द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए पंचायत के लोगों ने कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

धौलाकुआं स्थित गुलशन पोलीओल्स लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक अतुल रस्तोगी ने जानकारी देती हे बताया कि कंपनी की ओर से रामपुर भारापुर पंचायत के रामपुर माजरी, रामपुर बंजारन, डोईयोवाला तथा धुधली गांवों में 20 सोलर लाइट लगाई है। ताकि जनमानस को रात्रि में अंधेरे से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा कि कंपनी पहले भी समाजसेवा के कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। साथ ही गुलशन पोलीओल्स लिमिटेड कंपनी द्वारा किए गए समाजसेवा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन का आभार जताया है।

इस अवसर पर कंपनी प्रबंधक अतुल रस्तोगी सहित कंपनी का स्टाफ तथा ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर के प्रधान ज्ञान चंद सहित गांव के मौजीज व्यक्ति मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »