BHUSHAN
HomeCRIMEThief: चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 24 घंटे...

Thief: चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस की बड़ी कामयाबी

माजरा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना माजरा की टीम ने 24 घंटे के भीतर अंजाम दी, जिससे क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की चुस्ती व तत्परता का प्रमाण मिला है।

Advt Classified

माजरा थाना में मोमिन खान निवासी भगवानपुर ने 3 जुलाई 2025 को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी की निगरानी में एएसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एचसी संजेश कुमार, एचसी चमन लाल, कांस्टेबल राहुल व प्रेम शर्मा शामिल थे।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋतिक निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), सादान निवासी लखीमपुरखीरी (उत्तर प्रदेश) और रोहित कुमार निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को 4 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सके।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »