माजरा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना माजरा की टीम ने 24 घंटे के भीतर अंजाम दी, जिससे क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की चुस्ती व तत्परता का प्रमाण मिला है।

माजरा थाना में मोमिन खान निवासी भगवानपुर ने 3 जुलाई 2025 को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी की निगरानी में एएसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें एचसी संजेश कुमार, एचसी चमन लाल, कांस्टेबल राहुल व प्रेम शर्मा शामिल थे।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन चोरों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋतिक निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), सादान निवासी लखीमपुरखीरी (उत्तर प्रदेश) और रोहित कुमार निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को 4 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सके।