Sports News:U-19 सतौन जोन टूर्नामेंट में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चाँदनी में हुए U-19 गर्ल्स टूर्नामेंट में अम्बोया स्कूल की छात्राओं ने ऑलराउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया। जिसमें छात्राओं ने योगा, संस्कृतगीतिका, श्लोकोच्चारण, एकल गान में प्रथम, समूह गान में द्वितीय, भाषण व फॉक डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामना में U-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कब्बडी , एकल गान , समूह गान, संस्कृत श्लोकोच्चारण , मार्च पास्ट में प्रथम स्थान तथा संस्कृतगीतिका व भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । U-19 खेलकूद प्रतियोगिता में 10 छात्र व 06 छात्राओं तथा U-14 में 08 छात्र व 03 छात्राओं का जिला स्तरीय व U-14 में 03 छात्र व 02 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ । U-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 18 छात्र व 08 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए हुआ।
इस अवसर पर अम्बोया विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने सभी प्रतिभागियों को विद्यालय में सम्मानित किया साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाले शारीरिक शिक्षक विनोद शंकर ( DPE), पृथ्वी सिंह (PTE) , अजय मौर्य (VT) , जयदीप पुंडीर (DM) और सांस्कृतिक प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाले ऋषभ काला (Lect.Eng) , शीला देवी (IT) अलका शर्मा, जगदीश परमार ( lect.Pol.) , वेद प्रकाश (शास्त्री) व सभी शिक्षकों को बधाई दी । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , कार्यालय अधीक्षक श्री खजान सिंह , एस एम सी प्रधान नवनीत शर्मा व ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सुनीता शर्मा ने प्रतिभागी छात्र – छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
Sirmaur News:259 पंचायतों में 15 सितंबर को होगी विशेष ग्राम सभा- सुमित खिम्टा
Sports News:अंडर 19 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक आयोजित
Sirmaur News:पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 14 से 16 अक्तूबर को होगा आयोजित