BHUSHAN
HomeCRIMESIU टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, घर पर मिला अवैध शराब...

SIU टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, घर पर मिला अवैध शराब का जखीरा 

SIU टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, घर पर मिला अवैध शराब का जखीरा 

पांवटा साहिब में पुलिस ने घर में दबिश देकर शराब का जखीरा पकड़ा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

Bhushan Jewellers

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम नाहन को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव कोलर में सड़क के समीप रणवीर उर्फ राणी शराब तस्कर ने अपने पिता लाल सिंह के मकान में अवैध शराब रखी हुई है।

Advt Classified

पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो कमरा बाहर से बंद पाया गया। लिहाजा पुलिस ने आरोपी रणवीर सिंह को मौके पर बुलाया तथा उससे कमरा खुलवाया गया। लिहाजा पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली।

Advt Classified

तलाशी के दौरान 30 गत्ता पेटी अंग्रेजी फॉर सेल इन चंडीगढ़ पंजाब, 03 पेटी गत्ता देसी कवाटर मार्का टेगो सन्तरा, 01 पेटी गत्ता देसी अद्दा (हाफ) फॉर सेल इन चंडीगढ़ व 3 गता पेटी बीयर किंगफिशर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई।

लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »