Sirmaur Road: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के कल प्रस्तावित सिरमौर दौरे से पहले जिला के भंगानी और आंजभोज इलाकों में सड़कों की हालत अचानक सुधरने लगी है। लंबे समय से गड्ढों में तब्दील सड़कें अब बजरी डालकर ‘वेलकम रोड’ में बदली जा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने दौरे की भनक मिलते ही मरम्मत कार्य में तेजी ला दी। सड़कों पर लीपापोती के साथ-साथ आसपास की नदियों और नालियों की सफाई का काम भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सड़कों की हालत सालों से खराब है, लेकिन जब भी किसी मंत्री का दौरा तय होता है, तब अचानक विकास कार्य नज़र आने लगते हैं। एक ग्रामीण ने तंज कसते हुए कहा, “अगर हर महीने किसी न किसी मंत्री का दौरा हो, तो हमारी सड़कें पूरे साल दुरुस्त रहेंगी।”
राजनीतिक हलकों में भी इसे लेकर चर्चा गर्म है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार को विकास कार्यों के लिए दौरे का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, जबकि सत्ता पक्ष का तर्क है कि मंत्री के दौरे से विभाग सक्रिय होता है और जनता की समस्याओं का समाधान तेज़ी से होता है।