भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जामनीवाला में नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व अभिभावकों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. शैल सहगल ने विद्यार्थियों, अध्यापकों, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा के उपयोग की प्रेरणा दी, जिससे वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका सुमन गुप्ता ने एक प्रेरणादायक कविता के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका को भी अहम बताते हुए उनकी भागीदारी पर बल दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ने भारत विकास परिषद की टीम का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई विद्यार्थी नशे की ओर प्रवृत्त होता है तो विद्यालय सख्त कार्रवाई करेगा।
इस अवसर पर परिषद की सह-संयोजिका अनीता महेश्वरी, रामगोपाल गुप्ता, अजय शर्मा सहित विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राजकुमार, सेंटर हेड प्रताप जी, प्रवक्ता परमार जी, सुरेश जी, इकबाल कौर, पूजा मैडम, सीमा मैडम, रीता मैडम, अलका मैडम समेत समस्त स्टाफ सदस्य एवं कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता पर भारत विकास परिषद पांवटा शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव नीरज उदवानी एवं कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने आयोजन समिति और विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया।