जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नाहन में स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला महासचिव डॉ. आई. डी. राही और इकाई प्रधान डॉ. मुनेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान के सभी प्रवक्ताओं ने भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में डॉ. राही ने सभी प्रवक्ताओं को संघ की 100% सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी। इसके पश्चात इकाई प्रधान डॉ. मुनेश ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ प्रस्तुत करते हुए कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग कर दिया।
वर्ष 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें एकता शर्मा को इकाई प्रधान तथा राजकुमार शर्मा को महासचिव मनोनीत किया गया। अपने मनोनयन के पश्चात शर्मा ने सभी प्रवक्ता साथियों का आभार जताते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने एवं प्रवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
बैठक में हिमांशु भारद्वाज, डॉ. आई. डी. राही, फ़तेह सिंह पुंडीर, यश पाल शर्मा, डॉ. शैली गोपाल, काव्या सिन्हा, एवं लेख राज ठाकुर को जिला प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया। ये प्रतिनिधि 4 मई 2025 को संगड़ाह में होने वाले जिला स्तरीय चुनाव में भाग लेंगे।