विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन Y-Point स्थित VIP रिज़ॉर्ट में किया गया। कार्यक्रम में समाज, शिक्षा, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 19 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस मंडल पांवटा साहिब के कार्यकारी अध्यक्ष एवं समाजसेवी सरदार अवनीत सिंह लांबा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं, जो सत्य की राह पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करते हैं।” साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथियों में नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, युवा उद्योगपति जगदीश तोमर, समाजसेवी सरदार कर्मवीर सिंह, दिनेश शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
सम्मानित व्यक्तित्वों में शामिल रहे:
माता राम फौजी, मैडम नंदा, रेनू चौहान
थाना प्रभारी देवी सिंह (पांवटा साहिब), थाना प्रभारी सनोज सिंह (विकासनगर, उत्तराखंड)
नरेंद्र चौहान ठुंडू, प्रसिद्ध लोकगायक अजय चौहान
अनिल शर्मा, डॉ हरलीन कौर, डॉ हरपूनित कौर (प्राचार्या, बीकेडी कॉलेज)
भूपेंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह कामा, राहुल रमौल (RR Sports)
रीता रमौल (DSR समूह), सुभाष चंद्र, अखिल शर्मा, अलका जी
“मेरा गांव मेरा देश – एक सहारा” संस्था
सभी विभूतियों को दून प्रेस क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौहान ने कुशलता से किया, जबकि क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल, पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर और डॉ अनुराग गुप्ता ने क्लब की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष भीम सिंह ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर क्लब महासचिव तरुण खन्ना, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, प्रखर गुप्ता, राजेश कुमार, नरेंद्र सैनी, डॉ सुनील तोमर, मंजीत सिंह, राजेन्द्र शर्मा, शीशपाल सैनी, अच्छर तेजवान सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।