BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: महिला पत्रकार के साथ हुई घटना पर दून प्रेस क्लब...

Sirmaur News: महिला पत्रकार के साथ हुई घटना पर दून प्रेस क्लब सख्त, निष्पक्ष जांच की मांग

महिला पत्रकार प्रीति चौहान के साथ हुई घटना को लेकर दून प्रेस क्लब ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमोल ने प्रेस बयान जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे पत्रकारिता पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल महिला पत्रकारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं।

Advt Classified

मुकेश रमोल ने स्पष्ट किया कि दून प्रेस क्लब इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। रमोल ने कहा, “अगर महिला पत्रकार को समय रहते न्याय नहीं मिला, तो प्रेस क्लब को मजबूरन बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।”

उन्होंने बताया कि इस गंभीर मुद्दे पर क्लब की एक आपात बैठक भी जल्द बुलाई जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारी देवी सिंह से फोन पर वार्ता कर उन्होंने निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

दून प्रेस क्लब ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में अगर पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता या हमले की घटनाएं होती हैं तो क्लब सामूहिक रूप से विरोध दर्ज करवाएगा। क्लब ने प्रशासन को चेताया कि पत्रकारों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह मामला अब न सिर्फ एक पत्रकार से जुड़ा है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय की गरिमा और सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »