BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: दाना गांव में विकास नहीं, मौत की ओर ले जाती...

Sirmaur News: दाना गांव में विकास नहीं, मौत की ओर ले जाती है सड़क

Sirmaur News: ग्राम पंचायत राजपुर के दाना गांव में वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी संपर्क सड़क की हालत अब इस कदर खराब हो चुकी है कि बरसात शुरू होने से पहले ही यह मार्ग ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बन गया है।

Advt Classified

बीती रात गांव में हुई मामूली बारिश के चलते सड़क की हालत और बिगड़ गई। कीचड़ और जलभराव से रास्ता पूरी तरह फिसलनभरा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह स्थिति बनी रही तो बरसात के दिनों में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

गौरतलब है कि यह सड़क पिछले वर्ष आई प्राकृतिक आपदा में भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से लेकर आज तक इस मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दिशा तक बदल चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं।

स्थानीय निवासी ने बताया कि, “यह सड़क गांव की एकमात्र संपर्क सड़क है। बरसात में यह नदी जैसी बन जाती है और वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो जाता है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है।”

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि मानसून से पहले इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

वहीं पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और शीघ्र कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »