शिलाई में उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाज़ी पर सियासत गर्मा गई है। मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर ठाकुर सुनील चौहान ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि अब अनर्गल आरोपों और बेहूदी भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की हाटी समिति और कुछ तथाकथित पत्रकार आए दिन मंत्री महोदय पर अनाप-शनाप टिप्पणियां करते हैं। “मंत्री जी अगर शिलाई आते हैं, विकास कार्य करते हैं, तो इन्हें दिक्कत होती है। ढाई सालों में 260 करोड़ रुपये के काम हुए हैं, जो इनसे पचे नहीं जा रहे,” – सुनील चौहान ने बयान में कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि हाटी समुदाय को लेकर कांग्रेस ने हमेशा संजीदगी से प्रयास किए, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक हथियार बना रही है। “जब मामला अदालत में है तो वहीं लड़ा जाए, न कि सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को भड़काया जाए,” उन्होंने जोड़ा।
- भाजपा और पत्रकारों पर सीधा आरोप: सुनील चौहान ने भाजपा हाटी समिति और कुछ पत्रकारों पर मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया।
- सोशल मीडिया की राजनीति: उन्होंने कहा कि जब हम जवाब देते हैं तो ये आग बबूला हो जाते हैं और पुलिस की धमकियां देने लगते हैं।
- हाटी आंदोलन की राजनीति: सुनील ने आरोप लगाया कि जो आज हाटी के हितैषी बनते हैं, वही पहले नौकरी करते हुए इसका विरोध करते थे।
- हर्षवर्धन चौहान का योगदान: उन्होंने याद दिलाया कि मंत्री जी ने 1993 से हाटी के लिए आवाज़ उठाई है, सदन में बात रखी और केंद्र को रिपोर्ट भेजी।
- FIR की चेतावनी: यदि मंत्री के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग बंद नहीं हुआ तो FIR दर्ज करवाई जाएगी।
सुनील चौहान ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का असली गुस्सा यह है कि उनकी लाख कोशिशों के बावजूद हर्षवर्धन चौहान चुनाव जीत गए। “उनके कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ती है, जिससे भाजपा बौखला गई है,” उन्होंने कहा।
अंत में उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस पार्टी और मंत्री समर्थक अब चुप नहीं बैठेंगे। “हम इनके आरोपों का जवाब इन्हीं की भाषा में देंगे, और माफी मांगनी चाहिए मंत्री जी से। अगर अब भी नहीं सुधरे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”