Sirmaur News: विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के गांव रामनगर से मेहरूवाला तक जाने वाली लिंक रोड ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यह कच्ची और जर्जर सड़क फॉरेस्ट क्षेत्र से होकर गुजरती है और करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करती है, लेकिन आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा चुके हैं, मगर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस सड़क का लाभ न केवल राजपुर बल्कि बनौर, डांडाआँज, भरली, शिवा, भैला, टारु, नघेता, अम्बोया, कंडेला, अड़वाड्ड व डांडा समेत लगभग दर्जन भर पंचायतों के लोगों को मिल सकता है, लेकिन खराब सड़क के चलते वे इस सुविधा से वंचित हैं।
ग्रामीणों भीम सिंह, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, हरिराम, किडवा राम, सिघा राम, सीताराम, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, गुर्जर सिंह, बॉबी राम व कुलदीप सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मांग उठाई कि रामनगर पुल से मेहरूवाला तक की सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्का किया जाए। उनका कहना है कि सड़क बन जाने से न केवल आवाजाही सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र का सामरिक और सामाजिक विकास भी होगा।
इस विषय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जय शूरवीर सिंह ने बताया कि मामला विभाग के संज्ञान में है और इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जल्द समाधान की कोशिश की जाएगी।