कर्नाटक के रमैया कॉलेज ऑफ़ लॉ, बेंगलुरु की एनएसएस यूनिट इन दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रेणुका जी क्षेत्र में सात दिवसीय शैक्षणिक व सामाजिक शिविर आयोजित कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ददाहू में नशे के दुष्प्रभाव, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर से संजीव कुमार और विजय कुमार, तथा सामाजिक संस्था ‘मेरा गांव मेरा देश एक सहारा’ के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता और अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा उपस्थित रहे। छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए और ददाहू बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एनएसएस प्रभारी वृंदा बाला और राजू ने जानकारी दी कि यह सात दिवसीय शिविर 9 मई से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 15 मई को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की उपस्थिति में होगा। इस दौरान एनएसएस यूनिट ने लुधियाना, बनल, संगड़ाह और रेणुका जी मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर कानून, जैविक खेती, स्वास्थ्य, साइबर अपराध व आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर अजय यादव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज सेवा और ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं से जोड़ना है। साथ ही इस पूरे अनुभव को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रूप में भी संकलित किया जाएगा।
डॉ. अनुराग गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में आकर इस प्रकार की गतिविधियाँ चलाना एक सराहनीय कदम है, जिससे बच्चों और आम नागरिकों में सामाजिक और कानूनी चेतना का विकास होगा।”