BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurसिरमौरीताल में रैसक्यू ऑपरेशन के थमे कदम

सिरमौरीताल में रैसक्यू ऑपरेशन के थमे कदम

सिरमौरीताल में रैसक्यू ऑपरेशन के थमे कदम
लापता सभी शव रैसक्सू टीम ने किए बराबद
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers

सिरमौरीताल में आई प्राकृतिक आपदा ने समूचे जनपद को झंकोर कर रख दिया है। आपदा में पिछले दिन रैसक्सू टीम ने दो शवों को मलबे के ढेर से बराबमद किया था। जिसमें कुलदीप सिंह 63 वर्ष दादा व दीपिका 9 वर्ष पोती का शव बराबद किया गया था।रैसक्सू टीम कल पूरे दिन भर बिना रूके, बिना थके लगातार रैसक्सू आॅपरेशन चलाती रही।

Advt Classified

बाबजूद उसके उन्हें दो शव ही मिले। आज सुबह से फिर कल की भांति रैसक्सू टीम ने सर्च आॅपरेशन चलाया। जिसमें उन्हें कुलदीप की पत्नि जीतो देवी तथा विनोद की पत्नि रजनी व पुत्र नितेश के शवों को बडी मशकत के बाद रैसक्सू टीम ने बराबद किया।

Advt Classified

गौरतलब है कि प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 1.50 लाख रूपये की राशि बतौर फौरी राहत दी है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है और एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में राहत एवं पुनवार्स कार्य अभी भी जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »