BHUSHAN
HomeHimachal Pradesh31 जुलाई तक बढ़ाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि

31 जुलाई तक बढ़ाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि

31 जुलाई तक बढ़ाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि

योजना का लाभ उठाएं किसान
नाहन

Bhushan Jewellers

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2023 को हिमाचल प्रदेश में लागू किया गया है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिये कट ऑफ डेट को आगामी 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

Advt Classified

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उप-निदेशक ने कहा कि योजना के तहत सिरमौर जिला को भी अधिसूचित किया गया है और धान तथा मक्का की फसलों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि धान व मक्का दोनों के लिये प्रति हेक्टेयर बमित राशि 60 हजार रूपये तय की गई है जबकि कृषक को प्रति हेक्टेयर केवल 1200 रुपये का प्रीमियम अदा करना होगा।

Advt Classified

कृषि उप निदेशक ने कहा कि सभी किसानों की बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल पीएमएफबीवाई डॉट गोव डॉट इन (pmfby.gov.in) द्वारा ही स्वीकृत होगा। सभी किसानों का आधार नंबर होना अनिवार्य है। सरकार ने इस योजना को सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक कर दिया है। उन्होंने किसानों से योजना का समुचित लाभ उठाने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »