BHUSHAN
HomeDigital SirmaurPaonta News: पांवटा कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर युवाओं को मिला व्यवहारिक...

Paonta News: पांवटा कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर युवाओं को मिला व्यवहारिक ज्ञान

Paonta News: महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोड सेफ्टी क्लब के बैनर तले एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब सखी पोंटा साहिब एवं पोंटिका वॉरियर्स स्पोर्ट्स एंड साइकलिंग क्लब के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Advt Classified

 

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सखी की अध्यक्षा अंजलि सिंगला, जनरल सेक्रेटरी कृष्णा खन्ना, डॉ. नीना सबलोक, अमरेंद्र बाजवा, ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा, गौरव, रोड सेफ्टी क्लब इंचार्ज डॉ. दीपक, डॉ. सुशील तोमर, प्रो. दिनेश शर्मा एवं प्रो. हरदेई सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

ट्रैफिक इंचार्ज राज शर्मा और अंजलि सिंगला ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सड़क पर सुरक्षित चलने के उपाय समझाए। डॉ. नीना सबलोक ने सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) और आवश्यक चिकित्सकीय सावधानियों पर प्रकाश डाला।

 

विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान उत्साहपूर्वक सवाल पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों ने मौके पर ही दिए। पूरे कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि नया पीढ़ी वर्ग ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति गंभीरता से जागरूक हो रहा है। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी प्रबल हुआ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »