युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष करण चौहान ने मंगलवार को संयुक्त टीम के साथ प्रेस वार्ता कर श्री पांवटा साहिब विकास मंच के नाम से संस्था चला रहे लोगों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग जनता को गुमराह कर सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

करण चौहान ने कहा कि जिस भगानी–गोजर–डाकपथर सड़क की चर्चा की जा रही है, उसे एमडीआर का दर्जा पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के प्रयासों से मिला था। बरसात से पहले 7 किलोमीटर का टेंडर हो चुका है, जिसमें बांगरन और शिवपुर का कार्य पूर्ण हो चुका है। खोड़ोंवाला से बचा 5 किलोमीटर बरसात के बाद पूरा किया जाएगा, जिसका कार्य चानना कंस्ट्रक्शन के पास है।
उन्होंने पलटवार करते हुए कहा— “जो लोग आज सड़क को लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं, पहले बताएं कि जब वे सरकार में बड़े पद पर थे और पांवटा साहिब के इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में जीएम रहे, तब उन्होंने युवाओं को कितने रोजगार दिए? क्या पांवटा साहिब के लिए कोई बड़ा काम किया?”
युवा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि बिना तथ्य जांचे किसी विभाग या सरकार पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को बहकाने वालों का सच सामने लाना ही उनका कर्तव्य है।
इस मौके पर भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, नितिन शर्मा (पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान), एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, मानपुरदेवड़ा प्रधान संदीप कुमार, पूर्व प्रधान भगानी पृथ्वी चंद, पतलियों पंचायत प्रधान दिलबाग सिंह, कुंडियों पंचायत प्रधान नरेंद्र सेनी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।