BHUSHAN
HomeDigital IndiaNational Highway: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त

National Highway: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त

National Highway:उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707, पांवटा से गुम्मा तक सड़क को चौड़ा करने के दौरान होने वाले नुक्सान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को सडक चौडा करने के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को होने वाले नुक्सान को शीध्र अतिशीध्र ठीक करने के निर्देश दिए है।

Advt Classified

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707, पांवटा से गुम्मा सड़क का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है तथा 20 प्रतिशत कार्य किया जाना शेष रह गया है जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने मोर्थ के अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ साथ इस कार्य के दौरान जल शक्ति ंविभाग की सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं, प्राकृतिक जल स़्त्रोतों तथा स्थानीय सड़कों को हुए नुक्सान को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौरान इस मार्ग पर यातायात को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को यातायात में कोई असुविधा न हो।

Advt Classified

बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अभिषेक मित्तल, खनन अधिकारी सिरमौर कुलभुषण शर्मा,, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा, मोर्थ के पीडी साश्वत माहापात्रा, हरजीत सिंह, जीसी सत्या, वी श्रीनिवास राव, शिकायत कर्ता व समाजसेवी नाथु राम उपस्थित रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »