BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurइस ट्रेनिंग इंस्टियूट में मिलेगें कई रोजगार संबधित कोर्स

इस ट्रेनिंग इंस्टियूट में मिलेगें कई रोजगार संबधित कोर्स

इस ट्रेनिंग इंस्टियूट में मिलेगें कई रोजगार संबधित कोर्स
मेरा हुनर मेरी पहचान से बनेगे सबसे अलग
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers

मेरा हुनर मेरी पहचान आपको दुनिया में आपकी अलग पहचान दिलाता है। आपके जिस सपने को पूरा करने के लिए जेपीआरईसी ट्रेनिंग इंस्टियूट पांवटा साहिब की अनोखी पहल सामने आ रही है।

Advt Classified

जेपीआरईसी टेªनिंग इंस्टियूट में वायर मैन, इलैक्ट्रिशियन, वाटर पम्प आॅपरेटर्स, कम्पयूटर आॅपरेटर्स के अलावा पलम्बर का प्रशिक्षण करवाया जाता है।

Advt Classified

इन कार्स की अवधि 3 से 6 महिने, शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास और आयु सीमा अवधि 18 से 35 वर्ष रहेगी। इसी के साथ अन्य मूल दस्तावेज 8वीं मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटा व हिमाचली प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा।

जेपीआरईसी टेªनिंग इंस्टियूट मंे कई कोर्स फ्री भी करवाए जाते है। अन्य शैक्षणिक जानकारी के लिए 7018001203 पर कार्यालय समयानुसार काॅल करके पता कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »