Karate Academy: रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी, पांवटा साहिब में ओकिनावान गूजू-रयू कराटे डु स्कूल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ब्लैक एंड कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लगभग 50 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का हर पहलू पर बारीकी से निरीक्षण किया गया।

परीक्षा पैनल में उत्तर पूर्व भारत प्रमुख एवं हिमाचल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक विवेक राठौड़ (4th डैन ब्लैक बेल्ट), उत्तराखंड मुख्य प्रशिक्षक अमन राठौड़ (3rd डैन ब्लैक बेल्ट) और देहरादून मुख्य प्रशिक्षक कृष्णा शामिल रहे। उन्होंने कराटे खिलाड़ियों को पारंपरिक और खेल के क्षेत्र में हर प्रकार से परखा। परीक्षा का परिणाम 100% रहा और सभी ब्लैक व कलर बेल्ट धारकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ब्लैक बेल्ट विजेता
ब्लैक 1st डैन: भारती, मनीषा चौहान, काजल, कशिश कश्यप, अंबिका कश्यप, मानवी पांडे, अगस्तया गुप्ता
ब्लैक बेल्ट: आध्या
अन्य बेल्ट विजेता
ब्राउन बेल्ट: यशवी महाजन, अंकिता (ब्राउन-1), आरना (ब्राउन-2), सुप्रिया भारद्वाज, कामाक्षी भारद्वाज, अपर्णा, रोहित कश्यप (ब्राउन-3)
ब्लू बेल्ट: सुप्रीत शर्मा, काव्यांश शर्मा, पूजा सिंह, अयान सिंह, इनाया सिंह, सीरत बेदी, सुकृति, समहिता शर्मा, निशांत, शालू चौहान, प्रियांशु तोमर
ग्रीन बेल्ट: ईशित्व शर्मा, अवयुक्त शर्मा, इश्मीत कौर, एकनूर सिंह, अंजलि राणा, यशिका, अन्नन्या दत्ता, अक्ष मुल्तानी
ऑरेंज बेल्ट: प्रभमन कौर, शिवानी, वृंदा मित्तल, भारत मित्तल, परिधि धीमान, वाणी धीमान, परिधि शर्मा
येलो बेल्ट: प्रभकीरत कौर, समृद्धि, गौरांग पाटकर, अरित सिंह चौहान, अन्शुमान तोमर, दिव्यांश पुंडीर, आर्यन, तुषार कुमार, वंश चौहान, विशेष कुमार
अकादमी के निदेशक विवेक राठौड़ ने बताया कि रक्षते मार्शल आर्ट अकादमी प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पांवटा साहिब की एकमात्र ऐसी अकादमी है जो ब्लैक बेल्ट से 3 डिग्री ऊपर तक का कोर्स यहीं करवा रही है, ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े।