भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत पूर्व की प्रांतीय परिषद बैठक एवं स्थापना दिवस का भव्य आयोजन एवीएन रिजॉर्ट पांवटा साहिब में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष अशोक टंडन ने की, जबकि प्रांत महासचिव नरेंद्र खट्टर और कोषाध्यक्ष नीरज गोयल विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश भर की 16 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन की कार्यप्रणाली और विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा द्वारा मंडी जिला में आई आपदा के पीड़ितों के लिए लगभग दो लाख रुपये की राहत सामग्री रवाना की गई। इसमें 250 गर्म कंबल, 100 टी-शर्ट, 20 जैकेट, 100 जोड़ी जूते और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। यह सहायता परिषद के सदस्यों और पांवटा निवासी विशाल आर्य के सहयोग से जुटाई गई।
बैठक के दौरान परिषद के मूल सिद्धांत—संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण—के आधार पर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। शाखा पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने स्थानीय स्तर पर किए गए कार्यों की जानकारी दी और परिषद मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की बात कही।
महिला सशक्तिकरण पर भी कार्यक्रम में विशेष ध्यान दिया गया। प्रांतीय महिला संयोजक डॉ. भूपेश धीमान ने महिलाओं की भागीदारी और कार्यपद्धति पर प्रकाश डालते हुए सभी शाखाओं से स्थानीय गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा साझा करने का आग्रह किया। वहीं सत्यम शर्मा ने भी सक्रिय योगदान की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय पहल की गई। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में द एरूडाइट वर्ल्ड स्कूल पतलिया और ग्लोबल एकेडमी स्कूल, पांवटा साहिब में कुल 20 फलदार पौधे रोपित किए गए।