BHUSHAN
HomeDigital SirmaurGood News: आंजभोज के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में...

Good News: आंजभोज के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर

Good News: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज के सुनोग गांव के अविनाश चौहान ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और परिजनों सहित स्थानीय लोगों में गर्व की भावना व्याप्त है।

अविनाश चौहान ने वर्ष 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस 1 (ओटीए) परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। अप्रैल 2023 में आयोजित इस परीक्षा में उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हुआ और 24 जनवरी 2024 को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। इसके बाद उन्हें अप्रैल 2024 से चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में 49 हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।

Advt Classified

ट्रेनिंग के दौरान उनकी बहन की शादी भी थी, लेकिन अविनाश ने सेना के नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा और समारोह में शामिल नहीं हो सके। उनकी इस राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की भावना को क्षेत्रवासी सलाम कर रहे हैं।

अविनाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी (नॉन-मेडिकल) की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2023 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एसएसबी इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया।

अब आंजभोज क्षेत्र के सभी लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। अविनाश की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »