BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshफूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ में शीघ्र होगा क्रियाशील-अजय सोलंकी

फूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ में शीघ्र होगा क्रियाशील-अजय सोलंकी

फूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ में शीघ्र होगा क्रियाशील-अजय सोलंकी
विधायक अजय सोलंकी ने धौलाकुंआ में किया दो पुलों का भूमि पूजन
धौलाकुंआ पहुंचने पर अजय सोलंकी का फूल मालाआंे के साथ हुआ जोरदार स्वागत
नाहन 

Bhushan Jewellers

विधायक नाहन अजय सोलंकी ने  धौलाकुंआ में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन धौलाकुंआ से लबाना बस्ती बैलवाली गुज्जर कॉलोनी गढीवाला सड़क पर 2 पुलों का भूमि पूजन किया। इन दो पुलों में लबाणा बस्ती और गुज्जर कॉलोनी पुल का शामिल है।

Advt Classified

धौलाकुंआ प्रवास के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने जन समस्यायें भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया और शेष समस्यायें निपटारे के लिए सम्बन्धित विभाग को सौंपी गई। उन्हांेने अधिकारियों को जनसमस्याओं का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।धौलाकुंआ पहुंचने पर विधायक अजय सोलंकी का स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार ढंग से स्वागत और अभिनंदन किया।

Advt Classified

विधायक अजय सोलंकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपार स्नेह और विश्वास के साथ उन्हें विजयी बनाया है और वह अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में विकास के रूके हुए कार्यों को पूरा करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, यह इस लिए भी जरूरी है कि इसमें हमारी जनता का पैसा लगा हुआ होता ह। उन्हांने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट धौलाकुंआ शीघ्र क्रियाशील होगा, इसके लिए 2.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने की है।

अजय सोलंकी ने कहा कि आईआईएम में गुज्जर कॉलोनी नौरंगाबाद वैकल्पिक मार्ग सात करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सड़क और पुल के कारण क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतें होती हैं।

उन्होंने बताया कि कोलर-बिलासपुर सड़क की टायरिंग का कार्य करीब एक करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, इसी प्रकार लोहगढ़ सड़क को भी पक्का किया गया है।
अजय सोलंकी ने कहा कि आईआईएम धौलाकुंआ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा और यह संस्थान आने वाले समय में सिरमौर की शान बनकर देश के मानचित्र पर उभरेगा।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को धौलांकुआ क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की पेयजल की समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाएगा।  अजय सोलंकी ने अधिकारियों से सड़क, पुल, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रमुख विषयों पर प्राथमिकता के साथ कार्य करने के लिए कहा ताकि आम जन को कोई दिक्कत न हो।
इस मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी, ग्राम पंचायत प्रधान शिवानी, उप प्रधान तेजवीर सिंह, कांग्रेस यूथ महासचिव संजय चौधरी, सोहन राजपूत, बीडीसी सदस्य कृष्ण लाल, पूर्व जिला परिषद जयंत सिंह, उप प्रधान फतेहपुर पंचायत रवि आदि उपस्थित रहे।
एसडीएम पांवटा गंुजीत चीमा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप सिंह, जल शक्ति व अन्य विभागों के अधिकारी एव गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »