Education News: जिला सिरमौर में स्कूल प्रवक्ता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) डॉ. हिमेन्द्र बाली के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के राज्य चेयरमैन सुरेन्द्र पुंडीर और जिलाध्यक्ष डॉ. आई. डी. राही ने की। इस दौरान जिले के विद्यालयों से जुड़ी चुनौतियों, शिक्षकों की मांगों और छात्राओं की सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर गहन मंथन किया गया।

छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि
बैठक की शुरुआत विद्यालयों में छात्राओं के साथ घट रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर चिंता जताते हुए हुई। इस पर शिक्षा उपनिदेशक ने आश्वासन दिया कि निरीक्षण अधिकारियों को नियमित तौर पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
परीक्षा परिणामों की गुणवत्ता पर सवाल
कुछ स्कूलों में बेहद खराब परीक्षा परिणाम को लेकर प्रवक्ताओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षक को नोटिस देने से पहले यह जांच जरूरी है कि उस विद्यालय में प्रवक्ता-छात्र अनुपात क्या है, कितने पद रिक्त हैं और शैक्षणिक सुविधाएं कैसी हैं। बिना समुचित जांच के कार्रवाई करना अनुचित है।
स्थानांतरण नीति में बदलाव की मांग
प्रवक्ता संघ ने स्थानांतरण नीति में सुधार की पुरज़ोर मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार न्यूनतम सेवाकाल तीन वर्ष निर्धारित है, उसी प्रकार अधिकतम सेवाकाल की भी सीमा तय की जानी चाहिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले की दूरी घटाकर 10 किलोमीटर तथा शहरी क्षेत्रों में 15 किलोमीटर करने का प्रस्ताव रखा गया।
वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा
संघ ने महंगाई भत्ता और वेतन एरियर जैसे लंबित वित्तीय लाभों को शीघ्र जारी करने की मांग उठाई। कुछ विद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं और संविदा शर्तों के उल्लंघनों पर भी गंभीरता से जांच और विभागीय सहयोग की आवश्यकता जताई गई।
प्रशासनिक दबाव से मुक्ति की बात
विद्यालय प्रमुखों पर अनावश्यक प्रशासनिक दबाव न डालने की अपील की गई। साथ ही प्रधानाचार्यों व आहरण-वितरण अधिकारियों की ऑनलाइन सेवा पुस्तिकाओं को शीघ्र अपडेट करने का अनुरोध भी किया गया।
महिला प्रवक्ताओं और अवकाश से जुड़ी समस्याएं
एसएमसी प्रवक्ताओं के मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन भुगतान की प्रक्रिया को नियमों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई। वहीं शिलाई खंड के विद्यालयों में सत्र परिवर्तन के चलते 2025 में छुट्टी से वंचित अध्यापकों को अर्जित अवकाश देने पर सहमति बनी।
आपदा राहत के लिए प्रवक्ताओं की पहल
हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रवक्ता संघ द्वारा 71,000 रुपये की राहत राशि एकत्रित की गई, जिसे जल्द ही राज्य कार्यकारिणी के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा, खंड प्रधान बलदेव चौहान (पांवटा साहिब), राजेन्द्र झामटा (संगड़ाह), राकेश थापा (कफोटा), यशपाल राणा (रोनहाट) और फतेह पुंडीर (नाहन) सहित विभिन्न खंडों के प्रवक्ता उपस्थित रहे।