BHUSHAN
HomeDigital SirmaurEcuacation News: प्राथमिक शिक्षा संघ खंड खोडोंवाला का चुनाव सम्पन्न, राजीव चौहान...

Ecuacation News: प्राथमिक शिक्षा संघ खंड खोडोंवाला का चुनाव सम्पन्न, राजीव चौहान बने प्रधान

प्राथमिक शिक्षा संघ खंड खोडोंवाला का खंड स्तरीय त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखुवाला में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता व देखरेख राजेश भारद्वाज, श्याम कपूर, पूर्ण तोमर, प्रताप चौहान और रामलाल हांडा द्वारा की गई।

Advt Classified

चुनाव में सर्वसम्मति से JBT राजीव चौहान को प्रधान चुना गया। JBT सुमेर चंद को वरिष्ठ उप प्रधान, JBT मामराज तोमर को महासचिव, GPS बेलधार से राकेश वर्मा को कोषाध्यक्ष, JBT अश्वनी कुमार भंडारी को महालेखाकार तथा महिला विंग की खंड अध्यक्ष CHT अरुणा को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर CHT मामचंद व सुरेंद्र शर्मा सहित लगभग 80 शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।

चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ, जो संघ की एकजुटता और अनुशासन का प्रतीक रहा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »