DSR Group व Doon Press Club के सौजन्य से इस विधालय में भेंट की गई LED Screen
Digital Sirmaur/Paonta Sahib
डीएसआर समूह व दून प्रेस क्लब के सौजन्य से श्री शिवानंद रमोल स्मारक गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल प्रबंधन को एलईडी स्क्रीन अनुदान में दी गई जो स्कूल में लगे कैमरों को स्क्रीनिंग के लिए दी गई है। डीएसआर ग्रुप व दून प्रेस क्लब हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना सहयोग हमेशा देता आया है.
वही मौजूद मुकेश रमौल ने कहा बारिश के क्लब सदस्य मौजूद नहीं हो पाए तो जिमेवारी उन्हे सौंपी गई और उनके अपने डीएसआर ग्रुप व पत्रकार क्लब दून प्रेस क्लब की कोशिश हमेशा शिक्षा और खेल हित में कार्य करने की रहती है और जब जब मोका मिलता रहेगा दून प्रेस क्लब ऐसे कार्य करते रहेंगे।