आर्थिक स्थिति ठीक न होने से दिव्यांशु लड़ रहा जिंदगी और मौत से
ब्लड कैंसर से ग्रसित दिव्यांशु की मदद के लिए बढ़ाए हाथ आगे
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
जीवन में सुख दुख चले रहते है कभी-कभी किसी को दुख अपने आगोश में इस तरह ले लेता है कि वह बहुत दयनीय स्थिति में हो जाता है। इसी तरह का एक वाक्या आपके साथ सांझा किया जा रहा है। दिव्यांशु पुत्र मोही राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब का स्थाई निवासी है। इसकी उम्र 10 वर्ष है। मोही राम के पास 8 बच्चे है। दिव्यांशु लम्बे समय से पीजीआई में उपचाराधिन है। बच्चें को ब्लड कैंसर बताया जा है।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने कीे बजाय उसका इलाज नही हो पा रहा है। परिजन जून माह से पीजीआई में बच्चें के इलाई करवा रहे है। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि इसके इलाज के के करीब 4 से 5 लाख रूपये और लगेगे बच्चे के स्वस्थ होने की काफी उम्मीद बताई जा रही है। परिजनों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया ह,ै जिसकी सीमा सिर्फ 3 लाख रूपये है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दिव्यांशु जिंदगी और मौत से लड रहा है।
इंसानिय के नाते हमें इस बच्चें की सहायता करनी चाहिए। आपके द्वारा भेट की गई राशि दिव्यांशु की जान बचा सकता है। जिसके माध्यम से आप इंसानियत को जिंदा रख सकते है।
खाता धारक माता
गुरदेई पत्नि मोही राम
खाता-35597225050
IFSC:- SBIN0008117, SBI Rajpur
Mob:- 7807376218
G-Pay-7807370957